जब तलक चाँद ये सूरज ये सितारे होंगे
मेरी धड़कन के हर एक तार तुम्हारे होंगे
यूँ किसी मोड़ पे हम को न पराया करना
धूप हो ग़म की तो सर ज़ुल्फ़ का साया करना
तू जो मायूस हो उम्मीद बनूँगा तेरी
चाँद बन जाना मेरा ईद बनूँगा तेरी
हम न छोड़ेंगे कभी साथ इरादा कर लें
दो ज़रा हाथ मेरे हाथ में वादा कर लें
اردو میں پڑھیں
No comments:
Post a Comment